रामनाथ रावत की रिपोर्ट
सिधौली-सीतापुर:-उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर कड़े निर्देश जारी कर रखे है ।एक तरफ पौधारोपित किए जा रहे लेकिन दूसरी तरफ वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत के चलते क्षेत्र मे लकड़ी माफिया सक्रिय है जिसके लकड़ी माफिया क्षेत्र को बंजर बनाने मे जुटे हुए है ।क्षेत्र मे सक्रिय लकड़ी माफियाओ की वन विभाग व पुलिस साथ सेटिंग के चलते छूट के साथ साथ प्रतिबंधित पेड़ो की कटान धड़ल्ले से की जा रही है ।शासन की नीति पौधारोपित कर गांव व शहर को हरा भरा करना है वही क्षेत्र मे सक्रिय लकड़ी माफिया हरे-भरे पेड़ो को काटकर धरती को रेगिस्तान बनाने मे जुटे हुए है ।प्रशासन की उदासीनता एवं खाऊ कमाऊ नीति के चलते सिधौली ही नही पूरे जनपद मे कई वर्षो से पेड़ो की अंधाधुंध कटान जारी है, वनो के संरक्षण के लिए तमाम नियम कानून बनाए जाते रहे है शासन द्वारा बनाए गए सारे नियम कानून इस क्षेत्र के लिए व्यर्थ सिद्ध हुए है
सिधौली -मिश्रिख मार्ग पर कस्बे की इंडेन गैस एजेंसी के सामने 38 हरे भरे आम के पेड़ो वाली बाग मे 19 हरे भरे आम के पेड़ो पर आरा व कुल्हाड़ी चलाकर जमींदोज कर दिया गया तो जनता वन विभाग व पुलिस पर तरह तरह की टिप्पणिया करने लगी ।वही डिप्टी रेंज अनिल सिंह का कहना है कि पेड़ हरे थे पर वह फल नही दे रहे थे इसलिए परमिट दिया गया है, जबकि एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस साल आम की सीजन मे चार पांच पेड़ ऐसे थे जिसमे फल नही आये थे बाकी सभी पेड़ो मे फल आये थे , बाग मालिक या तो प्लाटिंग करना चाहते या फिर कोई काम्प्लेक्स खुलवाना चाहते है ।वन विभाग के अधिकारी लकड़ी माफिया से अवैध रकम लेकर 38 हरे भरे आम के पेड़ो का परमिट देने का काम किया है।हरे-भरे पेड़ो का कटान रोकने के शासन के सारे उपायो की यहाॅ खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है ।जून माह मे सिधौली अन्तर्गत ग्राम गंधौली के पंचायत भवन से चोरो ने चंदन का पेड़ काटकर यह साबित कर दिया की यहा कि पुलिस कितनी मुस्तैदी से काम करती है ।भ्रष्ट नौकर शाही के बलबूते पर अवैध कटान लगातार जारी है, जनपद मे संचालित आरा मशीन व ईट भट्ठो पर भी प्रतिबंधित पेड़ो की लकडियो के ढेर देखे जा सकते है ।लकड़ी माफिया छूट की लकड़ी के बीच मे प्रतिबंधित लकड़ी रख कर गैर जनपद भेज कर मलाई काट रहे है ।जिस पर अंकुश लगा पाना एक बड़ी चुनौती है ।वन विभाग व पुलिस और लकड़ी माफियाओ की तिकड़ी मे परस्पर इतना जबरदस्त तालमेल है कि अटरिया , भण्डिया, मास्टर बाग, कसमण्डा, कमलापुर सहित जनपद की अन्य जगहो पर बड़ी सफाई के साथ आम के साथ साथ अन्य प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ो का कटान धड़ल्ले से जारी है ।