फैजुल्लागंज:- लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में कुछ वर्षों पूर्व डेंगू द्वारा दर्जनों जिंदगियां लील लिए जाने के बाद नगर निगम लखनऊ के जोन 3 के सार्थक प्रयासों के बाद से लगातार डेंगू का प्रकोप कम होता रहा है ।इस सप्ताह फैजुल्लागंज चतुर्थ में डेंगू के द्वारा एक महिला की मृत्यु व एक- दो मरीजों के मिलने के बाद जोन 3 इंचार्ज अरुण कुमार चौधरी व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रूपेन्द्र भाष्कर द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर सतर्कता दिखाते हुए क्षेत्र में सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश जारी कर शाम को फागिंग करवा डेंगू के प्रकोप को कम करने का सार्थक प्रयास किया गया। सफाई और खाद्य निरीक्षक रूपेन्द्र भाष्कर द्वारा फागिंग कर्मी को साइकिल द्वारा फागिंग करने के निर्देश दिए ताकि पतली गलियों में भी पूर्ण रूप से फागिंग की जा सके। बुधवार देर शाम तक फागिंग के बाद अजीज नगर, नबीनगर ,हरि ओम नगर आदि क्षेत्रवासियों ने रूपेन्द्र भाष्कर और जोन 3 इन्चार्ज का आभार जताया ।क्षेत्र में फागिंग के दौरान सभी क्षेत्रवासियों ने फागिंग कर्मी को भरपूर सहयोग दिया ।क्षेत्रीय समाज सेवी मुस्ताक खान स्वयं फागिंग कर्मी के साथ रहे। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रूपेन्द्र भाष्कर ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा मुझे मौखिक जानकारी मिली कि क्षेत्र में एक-दो डेंगू के मरीज पाए गए हैं ।जिसके बाद मैंने अपने इंचार्ज को इसकी सूचना दी और शाम होने पर फागिंग के आदेश देकर क्षेत्र में फागिंग कराई है ।मैं बराबर क्षेत्र पर निगाह बनाए हुए हूं ।डेंगू से निपटने के लिए सफाई, फागिंग या अन्य जो भी प्रयास हम कर सकते हैं वह हम करेंगे।
जोन 3 नगर निगम द्वारा फागिंग करवा कर डेंगू के प्रकोप को कम करने का किया गया सार्थक प्रयास