इस्लाम धर्म प्रवर्तक की पैदाइश पर पूरे भारत में सुन्नी समुदाय ने निकाला जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस।


ममता सिंह


लखनऊ:- देश में लगभग 150 साल पुराने दो समुदाय के विवादित मामले में शनिवार को अपना फैसला सुप्रिम कोर्ट नें सुनाया। जिसके बाद पूरे भारत में धारा 144 लागू करने के दूसरे दिन इस्लाम धर्म प्रवर्तक की यौमें पैदाइश के मौके पर पूरे भारत में रात भर मस्जिदे सजाई गई ।और सुबह यानी रविवार को पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जुलूस ए मोहम्मदी अपनी पूरी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया ।लखनऊ में शाहमीना शाह आस्ताने से उठने वाला जुलूस ए मोहम्मदी अपने मुकाम तक अकीदत मंदो के हुजूम के साथ पहुंचा। जिसमें भारी संख्या में आशिक ए रसूल (पैगंबर के चाहने वाले) उपस्थित रहे। राष्ट्रीय ध्वज के साथ हरे रंग के झंडों के साथ राजधानी में कई हिस्सों में जुलूस निकाला गया। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियाव अंतर्गत भी जुलूस ए मोहम्मदी अपनी शान ओ शौकत के निकाला गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ  अकीदत मंद भी जुलूस में शामिल हुए। फिजा में मुस्तफा आ गए इंकलाब आ गया ,सरकार की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद हूई। क्षेत्रीय उलमा ने बताया हमारे पैगंबर पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर भेजे गए। जिनके आने के बाद ही 14 सौ साल पूर्व ही जिंदा बेटियों को दफनाने की परंपरा खत्म की गई ,मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत मिली, किसी कमजोर व मजबूर को ना सताने की हिदायत मिली। बेवा, यतीम का हक माल की हिफाजत की हिदायत मिली, हमारे पैगंबर पूरी मानवता के लिए सबक बन कर आए ।जिनका आज जन्मदिन है ।हर मुसलमान की जिम्मेदारी है ।कि आज के दिन खुशी मनाएं और उनके आदेशों को समाज तक पहुंचाएं। जुलूस के मौके पर प्रशासन व जनता के सहयोग से धारा 144 के बाद भी हजारों लोगों का जुलूस शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुआ ।जिसके लिए लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।राजधानी लखनऊ में ही उठने वाला जुलूस मदहे सहाबा मैं लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के कारण मुस्लिम समुदाय के बच्चों द्वारा हार पहनाकर उनकी सतर्कता पर अकीदत पेश की गई।


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image