<no title>इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा ने छठ व्रतियों को बांटे 12 सौ फल के पैकेट।*

 


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा ने छठ व्रतियों को बांटे 12 सौ फल के पैकेट।*


पकरीबरावां,(नवादा), बिहार।


इंडियन जर्नालिस्ट एसोसिएशन की पकरीबरावां प्रखंड इकाई ने लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के मौके पर छठव्रतियों के बीच फल के 1200 पैकेट का वितरण किया। इस लोकआस्था का पर्व को लेकर पकरीबरावां इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा जिला सचिव सह नवादा नवबिहार दूत के जिला प्रभारी कृष्णा कुमार चंचल,सदस्य सह रिपब्लिकन न्यूज के जिला प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक सरोकार किया गया। इस सामाजिक कार्य मे प्रखंड मुख्यालय के छठव्रतियों के बीच फल के 1200 पैकेट का वितरण किया गया। यह वितरण मुख्यालय के स्टेट बैंक के समीप शनिवार को पहली अर्ध्य के दिन 400 पैकेट तथा रविवार को वारिसलीगंज मोड़ पर स्टॉल लगाकर 800 पैकेट का वितरण किया गया। इस वितरण के साथ ही पथों की साफ-सफाई,रंग-रोगन का भी कार्य किया गया। इस कार्य को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश रोशन ने कहा कि सामाजिक सरोकार पकरीबरावां प्रखंड इकाई से प्रारम्भ हुई जो कि पूरे जिले में समय-समय पर और तरह-तरह के सामाजिक कार्य को चलाया जाएगा। यह संगठन पत्रकारों की सुरक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहेगी। संगठन समाजिक कार्यों को कर जिले के अपनी एक पहचान बनाएगी। 
            इस सराहनीय कार्य को देख नवयुवकों में भी उत्साह भर आया तो वह भी इस संगठन को मदद करने के लिये क्रमशःअमित कुमार,पवन कुमार, सौरव कुमार,बिट्टू कुमार,अजय कुमार,रिशू कुमार सहित अन्य संगठन को सहयोग वितरण में किया। इस सामाजिक कार्य की चर्चा पूरे प्रखंड ही नही बल्कि जिले भी होने लगी है।


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image