इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज के जिला मीडिया प्रभारी करुणाकर राम त्रिपाठी ने कोरोना व लाॅक डाउन के प्रति जनता को जागरूक कर साबुन वितरित किया।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज के जिला मीडिया प्रभारी करुणाकर राम त्रिपाठी ने पत्रकारों व जनता में सेवलॉन साबुन वितरित किया। जैसा कि करोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए साफ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए अपने हाथों को बार बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करना हैं।लॉक डाउन के दौरान यदि किसी विशेष कार्य से बाहर जाना पड़े तो बिना मास्क लगाये नही जाना हैं। वितरण के दौरान उन्होंने सभी लोगो से अपील किया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। भोजन करने के पहले खूब अच्छी प्रकार से अपने हाथों को सेनेटाइजर/साबुन से धोकर ही भोजन करें। सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का सभी लोग पालन करें।कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें फालतू इधर उधर घूमने से बचें क्योकि इस महामारी का दूसरा कोई इलाज नही हैं।इससे बचने के लिए हम सभी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने यह भी अपील किया कि यह करोना नामक महामारी पूरे देश को ग्रसित कर दिया हैं। हमारे मीडिया कर्मी जो इस महामारी से जुड़ी पल पल की खबरों को कवरेज करने के लिए प्रत्येक जगहों पर जाते है उनको इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बेहद जरूरी हैं। समाचार कवरेज करते हुए मास्क जरूर लगाए और अपने हाथों को बार बार सेनेटाइजर/साबुन से धोते रहे।