राबंकी जिले में क्रिकेट मैच के कारण दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर हुआ पथराव

 


*संवाददाता कुमार नंदन पाठक*
बाराबंकी:- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के सतरिक थाना अंतर्गत मगरौल गांव में बीती शाम करीबन सात बजे भीषण पथराव हुआ। सूत्रों की मानें तो इस पथराव होने की अहम वजह सुबह के समय दोनों परिवारों के बच्चों द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट मैच को बताया जा रहा है। लोगों की माने तो सुबह मैच के दौरान हुआ मामूली विवाद शांत हो गया। परंतु शाम को करीबन सात बजे जब द्वितीय पक्ष प्रथम पक्ष के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की छत पर आकर प्रथम पक्ष रशीद के परिवार के व्यक्तियों के साथ अभद्र भाषा शैली का प्रयोग करने लगे एवं गाली गलौज करने लगे। प्रथम पक्ष रशीद के परिवार द्वारा द्वितीय पक्ष कबीर को समझाने पर मामूली कहासुनी की घटना ने तूल पकड़ लिया। तदोपरांत प्रथम पक्ष रशीद के घर के ऊपर कबीर एवं उनके साथ उपस्थित करीबन सात आठ लोगों ने उनके घर पर पथराव शुरू कर दिया ।इस पथराव से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया ।एवं सूत्रों की मानें तो पथराव के दौरान हवाई फायरिंग की भी बात बताई जा रही है। घटना की जानकारी सतरिक थाना प्रभारी को होने पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ।परंतु सतरिक थाना प्रभारी द्वारा कबीर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रशीद के परिवार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।एवं थाना प्रभारी द्वारा  कबीर के परिवार एवं पथराव कर रहे लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई ।इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से रशीद के परिवार के ऊपर हो रहे पथराव के एक वीडियो के वायरल होने से हो पाई। जिस वीडियो में साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि दूसरे पक्ष कबीर एवं उनके गुर्गों द्वारा प्रथम पक्ष के ऊपर एवं उनके परिवार पर पथराव की घटना पूर्णता सत्य नजर आ रही हैं।आखिरकार सतरिक थाना प्रभारी द्वारा किन कारणों से द्वितीय पक्ष कबीर एवं उनके गुर्गों के ऊपर नहीं दर्ज की एफ आई आर। सूत्रों की मानें तो कबीर एवं उनके गुर्गों का शाम के वक्त रशीद के घर के पड़ोस की छत पर आना ही बना इस झगड़े की अहम वजह।


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image