रामनाथ विद्रोही इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन देवरिया के *रामनाथ विद्रोही इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन देवरिया के  जिलाधयक्ष मनोनीत किये गये।*

*रामनाथ विद्रोही इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन देवरिया के


*रामनाथ विद्रोही इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन देवरिया के  जिलाधयक्ष मनोनीत किये गये।*



देवरिया, उत्तर प्रदेश ।



इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  सेराज अहमद  कुरैशी के सहमति  पर पूर्वाचल के प्रदेश अध्यक्ष गिरीराज सिंह ने देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली निवासी  राष्ट्रीय सहारा के  पत्रकार रामनाथ प्रसाद विद्रोही  को  जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त किया है कि श्री विद्रोही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करने का कार्य करेंगे। 


श्री विद्रोही के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर  मंसूर  आलम अंसारी(आग उर्दू ), कलीमुल्लाह(ख्वाज़ा एक्सप्रेस हिंदी), संदीप  कुमार ( ibn24 ), शहाबुद्दीन सज्जाद (राहत टाइम्स) छोटेलाल पासवान (एच. के. मेल),  नसीम अहमद (गुरूकुल वाणी),असलम परवेज़, सैय्यद फसीउल्लाह निजामी रूमी, मुकेश कुमार ठाकुर, रमेश  कुशवाहा, मोहन यादव,  विंध्याचल प्रसाद, भोलू पासवान, नंद कुमार आदि ने खुशी का इजहार  करते हुए  बधाई  दी ।


 जिलाधयक्ष मनोनीत किये गये।*



देवरिया, उत्तर प्रदेश ।



इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  सेराज अहमद  कुरैशी के सहमति  पर पूर्वाचल के प्रदेश अध्यक्ष गिरीराज सिंह ने देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली निवासी  राष्ट्रीय सहारा के  पत्रकार रामनाथ प्रसाद विद्रोही  को  जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त किया है कि श्री विद्रोही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करने का कार्य करेंगे। 


श्री विद्रोही के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर  मंसूर  आलम अंसारी(आग उर्दू ), कलीमुल्लाह(ख्वाज़ा एक्सप्रेस हिंदी), संदीप  कुमार ( ibn24 ), शहाबुद्दीन सज्जाद (राहत टाइम्स) छोटेलाल पासवान (एच. के. मेल),  नसीम अहमद (गुरूकुल वाणी),असलम परवेज़, सैय्यद फसीउल्लाह निजामी रूमी, मुकेश कुमार ठाकुर, रमेश  कुशवाहा, मोहन यादव,  विंध्याचल प्रसाद, भोलू पासवान, नंद कुमार आदि ने खुशी का इजहार  करते हुए  बधाई  दी ।


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image