वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल विशारद का निधन।

वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल विशारद का निधन पत्रकारिता जगत व इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लिए अपूर्णनीय क्षति - सेराज अहमद कुरैशी कैम्पियरगंज,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। पत्रकारिता जगत के पुरोधा व वरिष्ठ पत्रकार 68 वर्षीय राम गोपाल विशारद का उनके कैम्पियरगज निवास पर गुरुवार की रात निधन हो गया है। पत्रकारों ने आज एक लेखनी साहित्य की हस्ती को खो दिया है।स्व.विशारद अत्यंत हसमुख स्वभाव के रहे।इस दुखद सूचना से समूचा पत्रकारिता जगत गमगीन है। सम्पूर्ण क्षेत्र प्रिय विशारद जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। ईश्वर स्व. विशारद की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इनके परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ज्ञात हो कि स्व. विशारद इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील प्रभारी भी थे। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. विशारद का निधन संगठन व पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, बार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के अध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,मंत्री प्रभु नारायण पांडेय,संयुक्त मंत्री श्रीभागवत मौर्य,कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्र,छोटेलाल यादव, गोपाल प्रसाद,जयहिंद,राम रतन यादव,संतोष सिंह,जैनुल आब्दीन, पटेश्वर सिंह,ओम प्रकाश,संजय, सुनील,बबलू चौधरी,प्रभात यादव,श्याम प्रताप ,बृजेश,राजेन्द्र पाठक,ध्रुव शर्मा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image