लखनऊ पुलिस कमिश्नर से बेवा ने लगाई न्याय की गुहार ।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर से बेवा ने लगाई न्याय की गुहार । लखनऊ:- राजधानी लखनऊ में भू-माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि यहां किसी भी गरीब की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री व प्रशासनिक दबाओ से पैसा खर्च कर आसानी से कब्जा किया जा सकता है ।लखनऊ के बार्डर के थाना मडियाव अन्तर्गत ऐसी घटनाएं आम बात है ।इसी प्रकरण मे मडियाव थाना क्षेत्र की निवासिनी गीता देवी ने पुलिस कमिश्नर के आफिस पहुँच कर अपने प्लाट पर हो रहे कब्जे पर रोक लगाने और विपक्षियों पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई ।गीता देवी पत्नी राम नरेश मिश्रा निवासिनी बसंत बिहार कालोनी, मडियाव, लखनऊ ने क्षेत्र के ही रहने वाले शिव दत्त सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, धीरेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू पर 1994 में अपने खरीदे प्लाट पर जबरन बाउड्री तोड़ कर कब्जा करने के आरोप लगाते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को तहरीर दी।पीड़ित के कथन अनुसार पीड़ित मडियाव थाने पर भी लिखित तहरीर दे चुकी है परंतु कोई कार्रवाई न होता देख पीड़ित महिला पुलिस कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत हो न्याय की गुहार लगाई ।पीडितः के अनुसार विपक्षीगण दबंग है और पीड़ितः बेवा व गरीब है जो विपक्षियों से लड़ने मे सक्षम नही है ।इस से पूर्व ही प्लाट पर कब्जे का विरोध करने पर पीडितः को अभद्र गालियाँ देकर भगा दिया गया ।थाने पर तहरीर देने के बाद भी विपक्षियों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो सकी ।ऐसे मे पीड़ितः ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है ।


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image