रामपुर ख़बर 9/9/2020 को जिला रामपुर में हुई भारतीय किसान मजदूर यूनियन मानवतावादी की महा बैठक।

रामपुर ख़बर 9/9/2020 को जिला रामपुर में हुई भारतीय किसान मजदूर यूनियन मानवतावादी की महा बैठक। जिसमें जिला रामपुर के एक नाम वर हरदिल अज़ीज़ शख्सियत जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद हसन को भारतीय किसान मजदूर यूनियन मानवतावादी से जिला रामपुर के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिनका मनोबल बढ़ाने के लिए लखनऊ से भारतीय मजदूर किसान यूनियन मानवतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य यतेंद्र नाथ धनगर, व प्रदेश अध्यक्ष राजू किसान, व राष्ट्रीय प्रवक्ता s.p सिद्धार्थ, व युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह, व मण्डल अध्यक्ष राजकपूर गिहार, व प्रदेश महासचिव नाजिम मंसूरी, व जिला उपाध्यक्ष राहुल, व जयपाल पथिक समाजिक कार्यकर्ता, व जिला उपाध्यक्ष मो0 सलीम मंसूरी , व कमेटी सदस्य मो0 शेर अली खां, व साथ ही में फतेहपुर जिला अध्यक्ष मो0 अनीस भाई, व कमेटी के सभी सदस्य भारी तादात में जिला रामपुर पहुँचे, तो वहाँ की भारतीय मजदूर किसान यूनियन मानवतावादी की पूरी टीम ने रामपुर के बस स्टेशन पर अपने लखनऊ की टीम का हार माला गले मे पहनाकर व फूल बरसा कर किया ज़ोरदार स्वागत, जिसमे रामपुर की टीम के मो0 अहमद हसन, व जमील मियां, व नब्बू मियां, व शेर मोहम्मद एडवोकेट,व हनीफ़ एडवोकेट, व ग्राम प्रधान फारूक, व नईमुद्दीन, व नन्हे भाई मंडी, व साहब नज़ीर अहमद भाई, व साहब ज़ैनुल भी, व लाला भाई, व हाजी शमशेर भाई, व बब्बू भाई, व हसीन भाई, व अतीक भाई, व ज़ाकिर नबी, व शेर मोहम्मद, व आसिफ़ भाई, व रास अली भाई, व यूसुफ़ भाई, व हरेटा प्रधान फिरासत, व प्रधान मुर्शिद, व हाजी इदरीस, व नादिर प्रधान, भी मौजूद रहे। फिर वहां से चलकर जिला अध्यक्ष अहमद हसन जी के कार्यालय पर हुई काफ़ी देर बैठक जिसमे इंसान व किसान के भाई चारे एकता मित्रता व उनके अधिकारों की हुई बात और इसी के साथ साथ किसान व इंसान के इंडियन कानून के तहत उनके क्या अधिकार हैं, यह भी बताया गया जिसमें लग भग 2 हज़ार के आस पास किसान भाई मौजूद रहे। जिसके आखिर में भारतीय किसान मजदूर मानवतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य यतेंद्र नाथ धनगर जी व रामपुर के जिला अध्यक्ष अहमद हसन जी के साथ व उनकी पूरी टीम के साथ मिलकर किसानों का हक व उनके अधिकार सरकार से दिलाने का आश्वासन भी दिया। और किसानों के अधिकारों की बात करने के बाद इस बैठक को यहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में समापन किया गया। Report by:- sahibe alam


Popular posts
पत्रकार के हत्यारों को दी जाए कड़ी सजा- अजीत मौर्य
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा पत्रकार राकेश सिंह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
नवादा जिले में भारत बंद का सफल असर। किसानों से लेकर राजनीतिक और राष्ट्रीय नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा।
शिया फेडरेशन ने ईद मिलादुन नबी की महफिल का किया आयोजन।
Image
बिहार सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाएं - नसीम रब्बानी प्रदेश सरकार ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर के सभी पत्रकार को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन मुहैया करायें- नरेंद्र कुमार सिंह महुआ,वैशाली, बिहार।
Image